रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति ने की नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी से शिष्टाचार भेंट

रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति के पदाधिकारियों द्वारा नव नियुक्ति जिला सूचनाधिकारी का पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर शिष्टाचार भेंट की है। आज सोमवार को रूद्रप्रयाग में नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कार्यभार ग्रहण किया।

रूद्रप्रयाग प्रेस क्लब समिति के अध्यक्ष कुलदीप राणा आजाद,उपाध्यक्ष मानवीरेन्द्र बर्त्वाल, सचिव भूपेन्द्र भण्डारी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सेमवाल ने जिला सूचना अधिकारी के जनपद में कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने श्री तोमर को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। समिति के जिलाध्यक्ष कुलदीप राणा आजाद ने कहा कि जनपद को लम्बे समय बाद स्थाई सूचना अधिकारी मिला है। निश्चित ही सरकार, प्रशासन व प्रेस के बीच और बेहतर समन्वय बनेगा, उन्होंने कहा रूद्रप्रयाग जनपद में यात्रा व आपदायें सबसे बड़ी चुनौतियाँ रहती हैं, ऐसे समय में सूचनाओं के बेहतर आदान प्रदान की नितांत आवश्यकता होती है। हालांकि पूर्व में भी सूचना विभाग द्वारा प्रेस और प्रशासन के बीच तालमेल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है किन्तु जिले को स्थाई सूचना अधिकारी मिलने से और बेहतर होने की उम्मीद है।

Share

You cannot copy content of this page