परिजना करा रहे थे 16 साल की नाबालिग बच्ची की शादी, प्रशासन ने मौके पर रूकवाया बाल विवाह

रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिक बालिका के विवाह की सूचना मिलने पर वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट, मिशन शक्ति की जिला समन्वयक दीपिका कांडपाल एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह तथा केस वर्कर अखिलेश सिंह द्वारा बालिका के घर पर मामले की पूरी जानकारी ली गई और बाल विवाह रूकवाया।

घरवालों द्वारा टीम को बताया गया कि बालिका की उम्र आधार कार्ड में 18 वर्ष है जबकि शिकायतकर्ता द्वारा जानकारी दी गई थी कि हाईस्कूल के प्रमाण पत्र में बालिका की उम्र 16 वर्ष है। चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा जब इस बावत बालिका के स्कूल में प्रधानाचार्य से बात की गई तो पता चला कि प्रमाण पत्र में आयु 16 वर्ष 4 महीने ही है। जांच टीम द्वारा बालिका के घरवालों को सख्त चेतावनी दी गई कि यदि बालिका के 18 वर्ष होने से पूर्व विवाह किया जाता है तो उन्हें 2 वर्ष का सख्त कारावास तथा अर्थदंड दोनों दिया जाएगा। मौके पर मौजूद पटवारी और ग्राम प्रधान को भी बताया गया कि यदि इस प्रकार के कोई अन्य मामले प्रकाश में आते हैं तो तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना दे सकते हैं जिस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page