पहले लगाई गौशाला में आग, फिर तोडे गाड़ी के शीशे

पोखरी । विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रडुवा निवासी कुलदीप सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात 12 बजे के करीब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी गौशाला में आग लगाये जाने से एक कमरा जलकर खाक हो गया है ।वहीं चानदनीखाल में सड़क पर खड़ी उनकी सेंटरों गाड़ी के साथ तोड फोड़ की गयी है जिससे गाड़ी का शीशा तोड़कर काफी नुक्सान किया गया है । इसकी रिपोर्ट उन्होंने थाने में दर्ज करा दी है ।
रडुवा निवासी कुलदीप सिंह नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांव में उनकी गौशाला उनके घर से कुछ दूरी पर स्थित है कल रात 12 बजे के करीब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी गांव में स्थित गौशाला में आग लगा दी गयी जिससे गौशाला का एक कमरा जलकर खाक हो गया है । ग्रामीणों की मदद से उन्होंने गौशाला की आग बुझाई जिससे मवेशी जलने से बच गये और बड़ा नुक़सान होने से बच गया ।वहीं कल रात को ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चांदनी खाल बाजार में सड़क पर खड़ी उनकी सेंटरों गाड़ी uk o dz 7763 के साथ तोड फोड़ की गयी जिससे गाड़ी का सीसा टूट गया है। जिससे गाड़ी का काफी नुक्सान हुआ है । उन्होंने गौशाला में आग लगने और गाड़ी के साथ तोड फोड़ करने सम्बन्धी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है ।
वहीं राजस्व उपनिरीक्षक मनोज वर्तवाल ने रडुवा गांव पहुंच कर गौशाला का निरीक्षण कर आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उपजिलाधिकारी को भेज दी है । वहीं थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें रिपोर्ट मिल गयी है मामले की जांच की जा रही है ।