दें बधाई : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हिंदी में 99 अंक प्राप्त करने कार्तिक खाली को उत्तराखंड भाषा संस्थान ने किया सम्मानित
(राजेश्वरी राणा)पोखरी ।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल परीक्षा में हिंदी विषय में 99 अंक प्राप्त करने वाले टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी एवम हाई स्कूल विनायक धार पोखरी के छात्र कार्तिक खाली को उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा सम्मानित किए जाने पर अध्यापकों , अभिभावकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने जताई खुशी। हिंदी दिवस पर उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड की हाईस्कूल वोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 99 प्रतिशत अंक लाने पर टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार के छात्र कार्तिक खाली को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
कार्तिक खाली को उत्तराखंड भाषा संस्थान देहरादून द्वारा सम्मानित किए जाने पर विद्यालय प्रबन्धक अजय जोशी , जयकृत रावत,शिव प्रसाद नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, प्रमुख प्रीती भण्डारी,भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत,, पीटीए अध्यक्ष बीरेंद्र पाल सिंह भंडारी , हर्षवर्धन चौहान , राकेश बासकडी , रामेश्वर त्रिपाठी सहित तमाम अध्यापकों , अभिभावकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है,
विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय में 34 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी और परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा और 06 बच्चे मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे। जिसमें कार्तिक खाली की 14वीं रैंक है।