471 ग्राम अवैध चरस के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार

0

 

471 ग्राम अवैध चरस के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार


दिनेश प्रसाद गिरी/केदारखंड एक्सप्रेस

थराली। अवैध रूप से गाँजा, चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही चमोली पुलिस मुस्तैद है। थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर पंवार द्वारा  वाहन चैकिंग के दौरान देवाल पार्किंग के पास से एक व्यक्ति को 471 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के विरूद्ध संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। 

दरअसल देवाल पार्किंग के पास अनिल कुमार के कब्जे से 471 ग्राम अवैध चरस परिवहन करते हुए पाए जाने पर अनिल कुमार  पुत्र प्रेमराम निवासी ग्राम वाण देवाल तहसील थराली जिला चमोली को गिरफ्तार कर एस.डी.एम महोदय के समक्ष जामा तलाशी लिवायी गयी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार, म0उप0नि0 पूनम खत्री, कानि मनमोहन,  यतेंद्र शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page