राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में यंग इन्वेस्टर अवेयरनेस पर एक दिवसीय वेबीनार

0
Share at

 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में यंग इन्वेस्टर अवेयरनेस पर एक दिवसीय वेबीनार

राजेश्वरी राणा राजमति)/ केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में चमोली एवं बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संयुक्त तत्वाधान में यंग इन्वेस्टर अवेयरनेस पर एक दिवसीय वेबीनार आयोजन किया गया।जिसमे प्राचार्य प्रो० संदीप कुमार शर्मा  ने निवेश एवं सेबी के विषय पर अपना वक्तव्य दिया। वेबीनार की मुख्य वक्ता  शकुंतला पारिख, फाइनेंशियल एजुकेशन ट्रेनर (एन०आई० एस० एम०) तथा रिसोर्स पर्सन बी० एस० ई० द्वारा म्यूचुअल फंड, पी० पी०एफ०, आर० डी० आदि बचत योजनाओं के संबंध में विस्तृत से बताया।

वक्ता  जफरुद्दीन, रिसोर्स पर्सन बी०एस०ई० ने बचत योजना एवं छोटे निवेश को किस प्रकार निवेश किया जाता है उसकी विस्तार से चर्चा कर उसकी उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम समन्वयक डॉ० संजीव कुमार जुयाल द्वारा छात्रों  के हित मे उपयोगी बचत योजनाओं के बारे में बताते हुए मुख्य वक्ताओं द्वारा बताए गए बातों पर अमल करने को कहा गया। डॉ० आरती रावत सह-समन्वयक ने भी  कार्यक्रम को संबोधित किया। अंत में सह समन्वयक डॉ0 नंदकिशोर चमोला ने सभी  प्रतिभागी  छात्र-छात्राओं एवं मुख्य वक्ता इत्यादि सभी का धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed