आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पोखरी में स्वास्थ्य विभाग द्धारा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

0
Share at

 आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पोखरी में स्वास्थ्य विभाग द्धारा स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन 


केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

संदीप बर्तवाल

पोखरी । आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मिनी स्टेडियम विनायक धार में स्वास्थ्य विभाग द्धारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गयी , शिविर का उद्घाटन करते हुये मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि आम लोगों को निरोग रखने और उन्हें उचित स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्धारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है , लोगों को अधिक से अधिक इन शिविरों में भाग लेकर इनका लाभ उठाना चाहिये ,वहीं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनता की स्वास्थय सुविधाओं को लेकर वेहद संवेदनशील है और समाज के हर तबके को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना चाहती है ,इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिये स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है मुख्य चिकित्साधिकारी डा एस पी कुडियाल ने कहा कि विभाग का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर इसका लाभ आम जन को पहुंचाना है , मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने शिविर में लगे परीक्षण स्टालो का निरीक्षण कर स्वास्थ्य परीक्षण करने पहुंचे लोगों से जानकारियां भी ली , शिविर में पहुंचे विशेषज्ञ डाक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाईयां वितरित की , स्वास्थ्य विभाग द्धारा मरीजों के डिजिटल हेल्थ कार्ड और लोगों के आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये गये मरीजों के शूगर वीपी जांच कर सभी मरीजो को उचित परामर्श देकर बीमारी के अनुसार दवाईयां वितरित की गयी इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों तथा राजकीय इंटर कालेज नागनाथ ,सेवा इंटरनेशनल और जूनियर हाईस्कूल बीणा की छात्र छात्राओं द्धारा सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये शिविर की शुरुआत भारत स्वाभीमान पतंजलि के के जिला प्रभारी कुंवर सिंह नेगी ने योग प्राणायाम से की ,,इस अवसर पर डा ऊमा रावत सीएचसी अधीक्षक डा आशिफ अल्वी डा गरिमा डा बीरेंद्र रावत डा चनद्रवललभ पाटिल सुनील थपलियाल खण्ड विकास अधिकारी बीरेंद्र असवाल क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक विष्ट ,वीपीएम राहुल विष्ट फार्मेसिस्ट लखपत नेगी प्रदीप गैरोला , भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंन्द्रपाल भण्डारी रमेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *