हिन्दू नववर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगर पालिका क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हुआ पथ संचलन
हिन्दू नववर्ष के अवसर पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर के नगर पालिका क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हुआ पथ संचलन
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
चमोली हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गोपेश्वर-चमोली नगर पालिका क्षेत्र के चमोली नगर मे भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन हुआ।
रविवार को आरएसएस द्वारा चमोली नगर में हिन्दू नव वर्ष पर तहसील मैदान अपर चमोली से अलकनन्दा मन्दिर स्नान घाट पर पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सेकड़ो स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।
संचलन माँ भारती की झांकी व घोष की धुन पर नगर में संचालित हुआ, मुख्य वक्ता जिला संघ चालक राजेन्द्र पंत, व खंड संघ चालक गोविंद मैठाणी ने बौद्धिक वर्ग के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना व उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश खाली ने की।
इस अवसर पर जिला कार्यवाह कालिका सेमवाल,खंड कार्यवाह कुलवीर जी , जिला समस्ता प्रमुख सुरेंद्र रावत, विभाग मंत्री पवन राठौर,विभाग सयोजक प्रकाश बर्तवाल,आरोग्य भारती जिला अध्यक्ष विक्रम नेगी, प्रान्त सदस्य अतुल साह ,बीजेपी के कुलदीप वर्मा,बलवीर रावत,अनुराग वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।