सेल्फी लेते हुए खाई में गिरा 32 वर्षीय पर्यटक की मौत
सेल्फी लेते हुए खाई में गिरा 32 वर्षीय पर्यटक की मौत
राजेश नेगी/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रूद्रप्रयाग। उखीमठ चोपता मोटर मार्ग पर सेल्फी लेते हुए एक पर्यटक की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। उखीमठ पुलिस द्वारा मृतक का रेस्क्यू कर पंचनामा की कार्यवाही की गई और इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज बुधवार की सांय करीब 5 बजे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता दुगलबिट्टा से वापस आ रहे पर्यटक अनिल पुत्र प्रकाश (32) ग्राम जेठनी, थाना राय, जनपद सोनीपत, हरियाणा निवासी उखीमठ से करीब 6 किलोमीटर आगे चोपता मार्ग पर सेल्फी लेते हुए पैर फिसलने से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा जिससे पर्यटक की मौके पर ही मौत हो गई। पर्यटक के साथ चार अन्य साथी आए हुए थे जिन्होंने इसकी सूचना स्थानीय लोगों की मदद से उखीमठ पुलिस को दी।
जिसके बाद थाना प्रभारी रविंद्र कौशल के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गहरी खाई से शव का रेस्क्यू किया गया।थाना प्रभारी रविंद्र कौशल ने बताया कि शव का पंचनामा भर दिया गया है और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
वीडियो देखिये-