सूर्यप्रयाग-सुमाड़ी में 22 साल का युवक लस्तर नदी में बहा
सूर्यप्रयाग-सुमाड़ी में 22 साल का युवक लस्तर नदी में बहा
-भगत चौहान/केदारखण्ड एक्सप्रेस
रूद्रप्रयाग। दोपहर लगभग 12:25 को विकासखंड जखोली के सूर्य प्रयाग के पास लस्तर नदी में एक 22 वर्षीय युवक नदी में बह गया नदी का जलस्तर ज्यादा और तेज बहाव होने के कारण युवक का कहीं भी पता नहीं चल पाया है जल पुलिस के साथ ही टीडीआरएफ और अन्य टीमें खोजबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा भीमली सीसों का एक 22 साल का युवा अनू पुत्र रजपाल लाल जो कि मानसिक और शारीरिक रूप से विकलांग था संतुलन बिगड़ने से सूर्यपयाग के पास लस्तर नदी में बह गया। ग्राम प्रधान शूरबीर खत्री द्वारा प्रशासन को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी जखोली ललित भट्ट डी डी आर एफ एवं जल पुलिस की टीम के साथ मौके पर पंहुचे।
डी डी आर एफ एवं जल पुलिस के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी ने कहा कि युवक की खोजने का काम जारी है। जल पुलिस और डी डी आर एफ द्वारा नदी में संभावित जगहों पर सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा। ग्राम प्रधान शूरवीर खत्री प्रशासन से सर्च ऑपरेशन तेज करने की मांग की है।