सड़क के लिए सड़क पर आन्दोलन, उग्र आन्दोलन की बन रही रणनीति

0
Share at


सड़क के लिए सड़क पर आन्दोलन, उग्र आन्दोलन की बन रही रणनीति

डैस्क केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़

रूद्रप्रयाग। तिलवाड़ा-सुमाडी-मयाली रोड़ पाटुली धार में सुमाडी-सेमा-लडियासू-विराणगाँव मोटर मार्ग निर्माण शुरू करने लिए बीते 12 अगस्त से ग्रामीण आन्दोलनरत हैं। ग्रामीणों का कहना कि पिछले 11 वर्षों से इस सड़क पर निर्माण कार्य पूरा ना होना लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग और सिस्टम की सुस्ती को दर्शाता है। ग्रामीणों ने कहा इस बार आर पार की लड़ाई लडी जायेगी। 

दरअसल रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली विकास के सेमा, लेक, बेडुला, लडियासु, बिराण गांव, जाखाल सहित आधा दर्जन को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए वर्ष 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरी ने सड़क की घोषणा की थी, जबकि रूद्रप्रयाग के विधायक एवं मंत्री मातबर सिंह कण्डारी ने भी कई घोषणा इस मोटर मार्ग को लेकर की। बावजूद  इस मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है।  

सडक संघर्ष समिति सेमा के बैनर तले लगातार आज चौथे दिन भी सड़क की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है, संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश नौटियाल ने कहा कि कल सड़क की मांग को लेकर रैली निकाली जायेगी जबकि आने वाले दिनों में चक्का जाम भी किया जायेगा। 

इस अवसर पर गोपाल बर्त्वाल उपाध्यक्ष, विश्वाम्बर गौड़, आशा सिंह, कार्तिक बर्त्वाल, राजेन्द्र पंवार, सर्वेश्वर गौड़, मगनानंद सेमवाल, प्रधान शशि नौटियाल, हरीश भट्ट, विजय कुमार, मायाराम विशाल मणि भट्ट, सुनीता सेमवाल ममद अध्यक्ष, राजेन्द्री भट्ट आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed