विश्व एड्स दिवस पर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में किया गया जनजागरूकता कार्यक्रम एंव व्याख्यान का आयोजन

0
Share at

 विश्व एड्स दिवस पर शिवानंद नौटियाल  राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में किया गया जनजागरूकता कार्यक्रम एंव व्याख्यान का आयोजन

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज

कर्णप्रयाग  डॉ शिवानंद नोटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली मे  विश्व एड्स दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एंव छात्राओ द्वारा जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के छात्र एंव छात्राओ ने महाविद्यालय से मुख्य बाजार, पेट्रोल पम्प ,एंव देवतोली तक एड्स के प्रति एंव कोविड-19 के संक्रमण,  नमामि गंगे के तहत गंगा की स्वच्छता, गंगा के सरक्षण, प्राकृतिक जल स्रोतो की साफ सफाई, मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर, वैनर,तख्ती,स्लोगन नुक्कड नाटक,गीत एव नारो के माध्यम से  जागरूक करने का प्रयास किया। जनजागरूकता रैली के पश्चात महाविद्यालय सभागार मे  आयोजित व्याख्यान मे राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस आर सिंह ने छात्र एंव छात्राओ को एड्स के प्रति लोगो की भांति कैसे दूर किया  जाय, इसके लिए सबसे बडा उपाय यह है कहा कि एड्स जानकारी ही बचाव है।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर सी भट्ट ने रक्तदान बारे मे छात्र एंव छात्राओ को बताया।डॉ भट्ट ने कहॉ कि एक स्वस्थ व्यक्ति 3 माह मे एक बार रक्तदान कर सकता है। हम रक्तदान करके किसी भी व्यक्ति की जीवन बचा सकते ।रक्तदान ही सबसे बडा दान है। हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। हमे अपने भोजन मे ताजे फलो , प्रोटीन युक्त भोजन दूध,हरी सब्जी,मौसमी फल आदि को उपयोग  कर हम अपने शरीर मे ब्लड की मात्रा बडा सकते है। हमे जकं फूड,मैगी,चोमीन, चिप्स,शीतल पेय कोल्ड ड्रिंक, आदि दूर रहना चाहिए। आज हमारी अनियमित दिनचर्या के कारण हम कई प्रकार के रोगो से ग्रस्त हो रहे है।हमे नियमित व्यायाम एवं  योग को अपनी दिनचर्या मे सम्मलित करना चाहिए।  उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सेवा  योजना के छात्र एंव छात्राओ के  ब्लड गुप्र की जांच के लिए आगामी शिविर मे जिला चिकित्सालय के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा रावत ने भी छात्र एंव छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि असुरक्षित यौन संबंध  बनाने से एड्स फैल सकता है । इसके लिए हमे हमे लोगो को जागरुक करना जरूरी है छात्र एंव छात्राये आसपास एंव गॉव मे  जाकर आमजनमानस  को एड्स के प्रति  लोगो की गलत धारणा को दूर का प्रयास करे। विश्व एड्स दिवस  पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा एम एस कण्डारी, डॉ वी आर अंन्थवाल, ने भी छात्र एंव छात्राओ को सम्बोधित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारी छात्र एंव छात्राये उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed