पी.जी. कॉलेज कर्णप्रयाग में नांदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लासरूम ने किया रोजगार कौशल कार्यक्रम

केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/पी.जी. कॉलेज कर्णप्रयाग में नांदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लासरूम की ओर से 6 दिन का रोजगार कौशल कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल जैसे की व्यक्तित्व विकास,साक्षात्कार कौशल,समूह चर्चा, रोजगार कौशल, मनी मैनेजमेंट, साज सज्जा, लाइफ स्किल, क्रिटिकल थिंकिंग जैसे विषयों के बारे में सिखाया गया। ये कक्षाएं उच्च शिक्षा निदेशालय,उत्तराखंड की ओर से छात्राओं के कौशल विकास हेतु चलाई गई थी ।
इन कक्षाओं में महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम की ओर से आयी अध्यापिकाओं रितिका रमोला एवं सरिता ने विद्यार्थियों को कौशल विकास से संबन्धित विषयों की जानकारी दी । महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।