विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
डैस्क केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रूद्रप्रयाग। रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने आज टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। नव वर्ष शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य के 2 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट खरीद के लिए ₹12000 ट्रान्सफर करने के साथ ही उत्तराखण्ड डिजिटल शिक्षा क्रांति’ की शुरुआत है।
कार्यक्रम के तहत अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में विधायक भरत सिंह चौधरी सम्मिलित हुए। रुद्रप्रयाग विधानसभा में विधायक द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ते हुए उनको डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाए। इस ओर हमारी सरकार द्वारा आज मोबाइल टेबलेट वितरण के माध्यम से पहला कदम ले लिया गया है।
राजकीय विद्यालयों के 10वीं, और 12वीं के 1 लाख 59 हजार विद्यार्थियों के खातों में धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है और साथ ही सभी 70 विधानसभाओं में 100-100 टैबलेट भी वितरित किए गए।