विकासखंड पाबौ से बहने वाली पश्चिमी नया नदी में तैरते हुए दिखा एक शव
विकासखंड पाबौ से बहने वाली पश्चिमी नया नदी में तैरते हुए दिखा एक शव
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
पौड़ी
दिनांक-14 अप्रैल
रिपोर्ट-भगवान सिंह पौड़ी
एंकर-विकासखंड पाबौ से बहने वाली पश्चिमी नया नदी में उस समय हड़कंप मच गया। जब कुछ लोगों ने नया नदी में एक शव को तैरते हुए देखा। जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा शव को नदी से बाहर निकाल गया। मगर तब तक उक्त शख्स की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशु राज पंडित है , जो नेपाल का मूल निवासी है और वर्तमान में पाबौ की एक सब्जी की दुकान में काम किया करता था चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा ने बताया कि 112 हेल्पलाइन नंबर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची व पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त की गई। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा किया जा रहा है जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि युवक की मौत डूबने से हुई होगी।उन्होंने कहा कि आगे जांच के बाद ही मौत के स्पष्ठ कारणों का पता चल पाएगा। सुरत शर्मा ने बताया कि मृतक अपनी धर्म पत्नी और 1 बच्चे के साथ पाबौ में किराए के मकान में रहता था।
बाइट1-सूरत शर्मा,पाबौ चौकी प्रभारी