रूद्रप्रयाग निर्वाचन कंट्रोल रूम में मिला कोरोना पॉजिटिव, आज 83 नये मामले
रूद्रप्रयाग निर्वाचन कंट्रोल रूम में मिला कोरोना पॉजिटिव, आज 83 नये मामले
रूद्रप्रयाग। कोविड गाइडलाइन के बीच विधानसभा चुनावों को निर्विघ्न रुप से संपन्न करवाने बातें रूद्रप्रयाग प्रशासन की खोखली साबित हो रही है। क्योंकि कोविड को लेकर जिस तरह की लापरवाहियां बढ़ती जा रही है इस बात का संकेत जनपद में कोविड-19 थे संक्रमण को देखकर समझा जा सकता है।
आज शनिवार को निर्वाचन कंट्रोल रूम में तैनात धनवीर डंगवाल कनिष्ठ सहायक पशुपालन विभाग कोरोना पॉजिटिव आने से निर्वाचन कंट्रोल रूम से जुड़े कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जबकि पूरे जिले में आज कोरोना के 83 केस पाये गए, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग चैंद की बंसी बजा रहा है। पूरे मामले को लेकर पिछले 2 दिनों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिंदे शुक्ला से दूर भारत भारत पर संपर्क किए गया किंतु कभी उनका फोन बंद आता है तो कभी वही कॉल रिसीव ही नहीं करते हैं समझा जा सकता है कोविड-19 स्वाद स्वास्थ्य महकमा कितना लापरवाह बना हुआ है।
आज आए 83 नए मामले के साथ कुल कोरोना 135 एक्टिव केस हो गए हैं कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। एक तरफ विधानसभा चुनाव जोरों पर है तो दूसरी तरफ कोरोना का बढ़ता संक्रमण स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। जबकि आम जनजीवन भी इससे प्रभावित नजर आ रहा है। कोरोना के बढ़ते आंकड़े एक बार फिर लॉक डाउन की तरफ इशारा कर रहा है।
कोविड से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां न के बराबर दिखाई दे रही है। हालांकि कोविड को लेकर जिला आपदा कंट्रोल रूम के पास भी कोई जानकारी नहीं है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन रजवार ने जानकारी दी कि बीते रोज जिले में 52 मामले थे जबकि आज 135 हो गये हैं।