रुद्रप्रयाग का एक वाहन नारायण बगड़ में दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति गंभीर घायल
रुद्रप्रयाग का एक वाहन नारायण बगड़ में दुर्घटनाग्रस्त एक व्यक्ति गंभीर घायल
नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
नारायणबगड़ (थाना थराली) को सूचना प्राप्त हुई की हरमनी व नारायणबगड के बीच एक वाहन UK-07-DR-8904 सड़क से लगभग 70 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर चौकी नारायणबगड़ से पुलिस टीम तत्काल घटना स्थल पर पहुँची। घटनास्थल पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि वाहन में एक व्यक्ति सवार था जो गम्भीर रुप से घायल है।
पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहायता से घायल व्यक्ति का सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से उपचार हेतु पी0एस0सी0 नारायणबगड लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घायल व्यक्ति:- राकेश आर्य पुत्र सज्जन लाल, ग्राम-गांधारी, पोस्ट-हडेटीखाल,तहसील-रुद्रप्रयाग व जिला रुद्रप्रयाग, उम्र 30 वर्ष है।