मीट मार्केट को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के लिए क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अधिकारी को लिखा ज्ञापन
मीट मार्केट को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट करने के लिए क्षेत्रवासियों ने अधिशासी अधिकारी को लिखा ज्ञापन
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
थराली/नवीन चंदोला
आज दिनांक 7 अप्रैल 2022 को नगर पंचायत थराली में स्थित मुख्य बाजार से मीट मार्केट अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने नगर पंचायत थराली के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल को ज्ञापन सौपा। सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह बिष्ट ने कहा आजकल गर्मियों में बीमारियों के फैलने का खतरा होता हैं, और मुख्य बाजार में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग,सभी लोग जाते हैं, मीट मार्केट में भंयकर दुर्गंध से लोगों को मुंह ढक कर गुजरना पड़ता हैं, तथा कुत्ते भी मीट मार्केट में मांस -हड्डियों को खाने के लिए लड़ते रहते हैं ऐसे में कभी किसी बच्चे को काट ना ले। और मुख्य बाजार में कोई गंदगी ना हो, इसलिए मीट मार्केट मुख्य बाजार से हटकर अलग स्थान पर होनी चाहिए, ज्ञापन में पूर्व प्रमुख थराली राकेश जोशी , गंगा सिंह बिष्ट, दिवाकर नेगी, राकेश देवराड़ी,मोहन बहुगुणा, प्रकाश चन्दोला सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।
नगर पंचायत थराली के द्वारा 35-40 लाख रूपयों की लागत से मस्जिद मार्केट के नीचे नदी के किनारे मीट मार्केट का निर्माण कार्य भी किया गया हैं।लेकिन आजतक मीट मार्केट वहां नहीं बनाई गई हैं जिससे नगर पंचायत थराली पर लाखों रुपयों की बर्बादी का आरोप और जांच की मांग भी उठी हैं, लेकिन आजतक कोई कार्यवाही शासन -प्रशासन द्वारा इसमें नहीं की गई हैं।