मातबर सिंह कंडारी को मिला चुनाव चिन्ह अंगूठी, जनसंपर्क कर लोगों से की समर्थन की मांग

0
Share at

 मातबर सिंह कंडारी को मिला चुनाव चिन्ह अंगूठी, जनसंपर्क कर लोगों से की समर्थन की मांग




उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए है। रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व काबीना मंत्री मातबर सिंह कंडारी को अंगूठा का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद मातबर सिंह कंडारी और उनके समर्थकों ने धूमधाम से रूद्रप्रयाग के गांव और विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। जनंसपर्क का कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला। इस दौरान मातबर सिंह कंडारी ने रायडी, अदुली, सियूर, चमाचोरी, बुन्नि, अरखुण्ड, दानकोट, किमाणा, उच्छोला, माथयागांव, भुनाल गांव, बक्सीर, डांगी, खोड और भेडाक (भेडारू) आदि क्षेत्रों में पहुंचकर जनता से समर्थन की मांग की। 


इस उम्र में भी मातबर सिंह कंडारी के भीतर जनसेवा की दृढ़ता लोगों को उत्साहित कर रही है। महिलाएं, वृद्धजन और युवा हर वर्ग का साथ एम.एस. कंडारी को मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान कंडारी ने लोगों से मुलाकात कर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा ‘एक सशक्त एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान बहुत जरूरी है। क्षेत्रीय लोगों को मैं आश्वासित करता हूं कि रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनाए जाने पर मैं एक जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि एक जनसेवक के तौर पर अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगा।”


रूद्रप्रयाग की जनता कांग्रेस और भाजपा से बेहद आक्रोशित है। जनता ने कहा कि अन्य पार्टियों के लोग शराब और पैसों का लालच देकर उनके वोट खरीदने की कोशिश कर रहे है। लेकिन जनता ने इस बार रूद्रप्रयाग के विकास का संकल्प लिया है। लोगों की बात का जवाब देते हुए कंडारी जी ने कहा, “लोगों का वात्सल्य और प्रेम मुझे आगे बढ़ते रहने की हिम्मत प्रदान करता है। भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाने का सबक नज़दीक आता जा रहा है। इस बार रूद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से पहली बार निर्दलीय प्रत्याशी विधानसभा में अपना नाम दर्ज कराएगा।”


जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान मातबर सिंह कंडारी के साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा, अंकुर रौथाण, ठाकुर गजेंद्र पंवार, होशियार सिंह रावत, लव कंडारी, डॉ. अंकित नेगी. विशाल रावत, नरेंद्र टम्टा, संजय जग्गी, मनोज जग्गी, सुनील नेगी, पंकज नेगी, रघुवीर चौधरी, बुद्धि सिंह, मकर बैरवाण, मुकेश बैरवाण, दीवान सिंह मेघवाल, कमल सिंह गुसाईं, आशीष कुमार, मनीष कुमार, विक्की सिंह, कैलाश भट्ट, गुरबा लाल, कुंवर सिंह, रणबीर गुसाईं, हयात कंडारी, ताजबर भारती, जशपाल लाल आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed