माई गोविन्द गिरी सरस्वती विद्या मन्दिर में विज्ञान गणित व क्राॅप्ट नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन

0
Share at

 


माई गोविन्द गिरी सरस्वती विद्या मन्दिर में विज्ञान गणित  व क्राॅप्ट नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन

डैस्क: केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज

रूद्रप्रयाग। माई गोविन्द गिरी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज बेलणी में विज्ञान गणित  व क्राॅप्ट नृत्य नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगितायें बाल वर्ग, किशोर वर्ग तथा तरूण वर्ग में हुई। तीनों वर्गों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के माॅडल क्राप्ट का अवलोकर कर परिणाम घोषित किए गए।


 

दरअसल माई गोविंद गिरी सरस्वती विद्या मंदिर में विगत 20 दिसम्बर से चल रहे विज्ञान गणित  व क्राॅप्ट नृत्य नाटिका के साथ-साथ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। बीते रोज सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किए गए। प्रतियोगितायें बाल वर्ग, किशोर वर्ग तथा तरूण वर्ग में हुई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न माॅडलों का प्रदर्शन किया गया। सभी छात्र छात्राओं के माॅडलों का अवलोकन निर्णायकों के द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका में सतीश चन्द्र पाण्डेय प्रधानाचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांगी व गिरीश सेमवाल सहायक उद्यान अधिकारी रूद्रप्रयाग व चन्द्रशेखर पुरोहित अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य, भास्कररानन्द पुरोहित ने निभाई। 

प्रतियोगिता में बाल वर्ग में प्रथम स्थान अनिरूद्ध नेगी, द्वितीय स्थान नमन बमोली व तृतीय स्थान आयुष जगवाण व आराध्या रावत ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। किशोर वर्ग में सचिन सेमवाल व तन्मय सेमवाल प्रथम, द्वितीय स्थान अंशुमान रावत व आदित्य विष्ट तथा तृतीय स्थान आदित्य ने प्राप्त किया। वहीं तरूण वर्ग में मंयक पुराहित प्रथम, आंकाक्षा ने द्वितीय व अर्पिता नेगी व तमन्ना किमोठी ने तृतीय स्थान हासिल किया।  गणित प्रदर्श में बाल वर्ग में संचित वशिष्ट प्रथम, किशोर वर्ग में निश्चल सेमवाल प्रथम, अदित्य चैधरी ने द्वितीय स्थान और अनादि कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तरूण वर्ग में प्रथम आयुष नेगी द्वितीय स्थान मयंक पुरोहित ने प्राप्त किया। 

क्राॅप्ट प्रतियोगिता में बाल वर्ग में अनुष्का प्रथम, हिमाद्रि पंवार व मोनिका ने द्वितीय, तथा नैना सेमवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में आकांक्षा ने प्रथम स्थान, आदित्य बिष्ट ने द्वितीय स्थान तथा खुशी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि तरूण वर्ग में प्रीति ने प्रथम स्थान अंजलि ने द्वितीय व शिवानी ने तृतीय स्थान हासिल किया। 

कार्यक्रम का संचालन रूप सिंह रावत प्रवक्ता रसा विज्ञान द्वारा किया गया। विधालय के प्राधानाचार्य शशि मोहन उनियाल द्वारा सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन कर सभी को छात्रों का बधाई दी तथा अतिथियों तथा निर्णायक मंडल का आभार प्रकट किया। 

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समुख दीप प्रज्वलित कर वन्दना के साथ किया गया। दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि भास्करानंद पुरोहित, विद्या भारती के प्रान्त सह मंत्री चन्द्रशेखर पुहित तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक गिरीश पुरोहित, गिरीश सेमवाल, शेर सिंह कण्डारी, सतीश चन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधनों में छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने वाला विद्यालय का सराहनीय प्रयास बताया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed