भाजपा सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल भाजपा नीतियाों को पहुचा रहे गाँव गाँव

0
Share at

Kamlesh uniyal


भाजपा सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल भाजपा नीतियाों को पहुचा रहे गाँव गाँव


डैस्क : केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

रूद्रप्रयाग। केन्द्र की मोदी सरकार व उत्तराखण्ड की धामी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को भाजपा के सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल गाँव गाँव पहुँचा रहे हैं। 


विधानसभा रुद्रप्रयाग के ग्राम सभा त्युखर में पहुँच कर कमलेश उनियाल ने ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीण अनिल सिंह बुटोला  द्वारा गांव के लोगों व ग्रामीणों  की समस्याओं से अवगत करवाया। सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने केंद्रीय एवम् राज्य सरकार की नीतियों जैसे स्वरोजगार प्रधानमंत्री योजना, गौरा धन योजना जैसी अन्य योजनाओं  की जानकारी दी।   इस दौरान बुजर्ग, महिला छोटी देवी  को शॉल भेंट एवम्  बच्ची देवी का  मात्य  अर्पण किया ।

इस अवसर पर  बसंत लाला, जय सिंह, दिनेश सिंह राय, बघवानी देवी, अनीता देवी, शांति देवी, गौतम सिंह आदि लोग माजूद रहे 


इससे पूर्व के दिन कमलेश उनियाल द्वारा रुद्रप्रयाग के ग्राम सभा नरकोटा में चल रही रामलीला मंचक का शुभारंभ किया गया। कमेटी के अध्यक्ष संदीप भट्टकोटी द्वारा स्वागत किया गया ।  इस अवसर पर कमलेश उनियाल ने कहा कि  रामलीला हमारी देवभूमि की पौराणिक एवम् धार्मिक संस्कृति की पहचान है और नरकोटा ग्राम सभा की ये रामलीला 65 साल से चली आ रही है जो की ऐतिहासिक कार्य है । उन्होंने रामलीला की समस्त कमेटी को एवम् आयोजन कार्यकर्ताओं को  बधाई दीहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed