भाजपा विधायक ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता पर लगाये जनता को भ्रमित करने के आरोप

0
Share at

 

विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा की गई पोस्ट

भाजपा विधायक ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता पर लगाये जनता को भ्रमित करने के आरोप

 सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

कर्णप्रयाग।  विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है ऐसे में हर पार्टी के संभवतः  प्रत्याशी संगठन में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के प्रयास में हैं लेकिन खुद को जनता का हितैषी दिखाने की होड़ में अपनी ही पार्टी के नेताओं को नीचा दिखाने तक भी कोई गुरेज नहीं किया जा रहा है। ताजा मामला  रविवार को सामने आया जब भाजपा  विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी  ने सतीश लखेड़ा को आड़े हाथ लेते हुए कहा  कि  सतीश लखेड़ा बहुत दिनों से सोशल मीडिया पर कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत जनता को भर्मित करने वाले संदेश  फेसबुक  से प्रचारित व प्रसारित किए जा रहे हैं ।


विधायक सुरेन्द्र नेगी कहा सतीश लखेडा द्वारा विकासखंड कर्णप्रयाग में 6 मोटर मार्ग तथा गैरसैण में 6 मोटर मार्ग उज्ज्वल पुर बैनोली, आटागाड नदी पर मोटर पुल, गौचर गैरसैण में मल्टी लेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा सतीश लखेडा से आग्रह है कि वे कृपया वित्तीय स्वीकृति के सभी शासनादेश भी अपनी फेसबुक वॉल पर प्रस्तुत करने की कृपा करें। ऐसे में सोसल मीडिया में पार्टी के दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओं में झड़प हो रही हैं और आम जनता में भाजपा की बेहद किरकिरी होना स्वाभाविक है।वही दूसरी   ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता  सतीश लखेड़ा ने विधायक से इतर होकर लिखा था आज कर्णप्रयाग और गैरसैंण क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  का कोटि-कोटि आभार। जिन्होंने वर्षों से लंबित इन मोटर मार्गो को वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। लाभान्वित होने वाले नागरिकों की ओर से  मुख्यमंत्री जी का पुनः कोटि-कोटि आभार।


उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि विकासखंड कर्णप्रयाग के वे मोटरमार्ग जिन्हे वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।



1- कनोठ से नैणी (सिमली शैलेश्वर) मोटर मार्ग 3 किलोमीटर 

2- रामबोरी से सेम तक 3 किलोमीटर मोटरमार्ग 

3- जयकण्डी से सिरतोली मोटरमार्ग 4.5 किलोमीटर 

4- बगोली बाजार से बगोली गांव तक 2 किलोमीटर 

5- गौचर नगर बाईपास मोटरमार्ग 3 किलोमीटर

6- गैथी खरसाई माठा मोटरमार्ग ढाई किलोमीटर की स्वीकृति मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान की गई है।


 विकासखंड गैरसैंण के मोटरमार्ग


1- कुसरानी तल्ली- माईथान- तेलीधार-पंवार बाखली- लामबगड़ तक 5 किलोमीटर मोटरमार्ग

2- रोहिड़ा के बाटाधार से देवस्थान तक 5 किलोमीटर 

3- सारकोट से भराड़ीसैण तक 1.5 किलोमीटर मोटरमार्ग

4- तालचट्टी से नौना पइयाँ  6 किलोमीटर मोटरमार्ग

5- नगली ठमकर से ईश्वरीखाल तक 3:30 किलोमीटर 

6- खेत गधेरा से केड़ा पंडाव तक 5 किलोमीटर मोटरमार्ग की स्वीकृति प्रदान की गई है।


7 उज्जलपुर – बैनोली- नन्दासैण मोटरमार्ग के आटागाड़ नदी पर जसपुर के निकट मोटर पुल की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।


8- इसी के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी ने गौचर नगर और गैरसैंण नगर की पार्किंग समस्या के समाधान हेतु दो मल्टीलेवल पार्किंग कांपलेक्स के निर्माण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की


मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई यह घोषणाएं ऐतिहासिक हैं। इनके निर्माण से इन दोनों विकास खंडों का अधिकतम क्षेत्र सड़क मार्गों से आच्छादित होगा, उज्जवलपुर- बैनोली – नंदासैण के यात्रियों को मोटरपुल की सुविधा प्राप्त होने से उनकी यात्रा सुगम होगी और गोचर तथा गैरसैण नगर की पार्किंग समस्या का समाधान होगा।

 वही इन सब के बीच मे कांग्रेस भी मुखर हो गयी हैं ,कांग्रेस के प्रदेश सचिव मुकेश नेगी ने कहा 

  भाजपा  अपने ही सवालों में फंसती हुई नजर आ रही क्योंकि  वर्तमान विधायक का साफ कहना हैं ये घोषणाए  झूठी हैं और जनता को भर्मित करने वाली हैं,तो 

क्या सतीश लखेड़ा  जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  जी के बीच की वार्ता पर अब विधायक जी को भरोसा न रहा   ,या फिर वाकई में विधायकी की चाह में भाजपा के कार्यकर्ता झूठ का ढिंढोरा पीट रहे हैं  ये पहले आपस मे तय कर ले क्योंकि  जनता अब जागरूक हो चुकी हैं जिसका जवाब 2022 में जनता भाजपा को देगी,


अब देखने वाली ये बात ये होगी आखिर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस पर किसे फटकार लगाता हैं या फिर यह  मामला एक नया मोड़ लेगा देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *