राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती

0
Share at

 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती 


सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

कर्णप्रयाग डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे  राष्ट्रपिता  महात्मा गान्धी एंव  द्वितीय प्रधानमन्त्री  लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस  कण्डारी ने ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प चढाये।साथ  ही महाविद्यालय सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव, स्वच्छता ही सेवा है। गंगा स्वच्छता एंव नमामि गंगे के तत्वावधान मे प्रातः झण्डारोहण  के बाद  महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गयी।जो  कि डॉ आर सी भट्ट ,डा एस आर सिंह ,डॉ राधा रावत के नेतृत्व मे एन एस एस के छात्र एंव छात्राओं  एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एंव कर्मचारियों द्वारा किया  गया ।इसी क्रम मे नमामि गंगे के तत्वावधान मे भाषण, निबंध,पोस्टर एंव देशभक्ति  गीत/भजन प्रतियोगिता आयोजित की गयी । 

भाषण प्रतियोगिता में  क्रमश अमन मैखुरी,संजना आग्ररी ,मेघा,निबंध प्रतियोगिता लवली,गौरव कुमार, गौरव डिमरी एकल गीत मे ज्योति, रीना रतूडी,लवली बिष्ट, युगल /मिश्रित प्रतियोगिता मे रीना एंव साथी, योगिता एंव साथी, बबीता एंव साथी ,क्रमशः प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।जिन्हे नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट, प्रतियोगिता के संयोजक डॉ राधा रावत, डा वाई सी नैनवाल, डॉ कविता पाठक, डा हरीश चन्द रतूडी ,एंव प्रतियोगिता के संयोजक एंव सदस्य द्वारा प्रमाणपत्र एंव पुरस्कार दिया गया।

 इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस कण्डारी, डॉ एस आर सिंह, डॉ राधा रावत, डॉ वाई सी नैनवाल, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट, डॉ चन्द्र मोहन  जस्वाण, डाॅ कीर्तिराम ङगवाल डॉ मदन लाल शर्मा, डॉ पूनम चौहान, डा भगवती डांगी,हिना नौटियाल,  एस एल मुनियाल, जे एस रावत,  भरत सिंह रावत, सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र एंव छात्राये सम्मलित  थे। कार्यक्रम का संचालन  डॉ वी आर अंन्थवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed