ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज
ब्रेकिंग न्यूज़ रूद्रप्रयाग : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज
रूद्रप्रयाग। जनपद के अगस्त्यमुनि विकासखण्ड से एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवा दी है।
दरअसल दरअसल पूरा मामला अगस्त्यमुनि विकासखण्ड के चन्द्रापुरी का है जहाँ भारती देवी पत्नी सुभाष चन्द्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल में पिछले 6 माह से दहेज के लिए उनकी बेटी का उत्पीड़न किया जा रहा था।मृतिका के पिता योगम्बर टम्टा ने कहा कि कल उनकी बेटी भारती से फोन पर । बात हुई थी वो बहुत परेशान थी और भारती के पति सुभाष, देवर सुबोध, ससुर शिव लाल, सास सुदामा देवी के साथ साथ उनकी तीन बेटी दामाद उसके परेशान करते थे। बार बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया करते थे। और कल उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि भारती देवी का शव खिडकी से लटकाया हुआ था जबकि पुलिस आने से पूर्व शव को बेड पर उतारा जा चुका था जिससे मामला संदिग्ध लगता है। पूरे मामले में प्रथमिकी दर्ज की जा चुकी है।