ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग संगम पर एक व्यक्ति नहाते हुए डूबा, लापता
ब्रेकिंग न्यूज़ रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग संगम पर एक व्यक्ति नहाते हुए डूबा, लापता
-डैस्क केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रूद्रप्रयाग। आज शुक्रवार करीब शाम 4:30 बजे रुद्रप्रयाग मुख्यालय के संगम पर एक तीर्थयात्री की नदी में डूबकर लापता हो गया है। मौके पर साथियों द्वारा बचाने की कोशिश की गई लेकिन उनके प्रयास विफल रहे। सूचना रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम को दे दी गई है, समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस प्रशासन व आपदा प्रबंधन का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार मेरठ से कुछ तीर्थयात्री घूमने आए थे जो रुद्रप्रयाग मुख्यालय के अलकनंदा मंदाकिनी के संगम पर नहाने गए इसी दौरान बृजा पुत्र अशोक निवासी छपरोली मेरठ का पैर फिसलने से नदी में डूब गया जिसके बाद वह अलकनंदा और मंदाकिनी की तेज धारा में बह गया जो अभी लापता चल रहा है पीड़ित के साथियों द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रूद्रप्रयाग कोतवाली व आपदा प्रबंधन को सूचना दी गई।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि उन्हें अभी अभी सूचना मिली है उनकी टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। स्थानीय व्यक्ति अशोक चौधरी का कहना है की मेरठ से आए हुए तीर्थ यात्रियों मैं एक व्यक्ति जो डूब चुका है वह लापता है उसका कोई भी सुराग नहीं मिला है।