बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने कहा_ गांव के ग्रामीण दावानल नियंत्रित करने में नही करते अपेक्षित सहयोग
बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने कहा_ गांव के ग्रामीण दावानल नियंत्रित करने में नही करते अपेक्षित सहयोग
थराली।
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
ग्रामीणों को सरकार के द्वारा इस अपेक्षा में आरक्षित वन क्षेत्रों में हकहकूक दिए जाते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर वनों की सुरक्षा में वें अपना योगदान दिया जा सकें। किंतु कई बार देखने को मिलता हैं कि जंगलों में दवानल के दौरान कुछ गांव के ग्रामीण उसे नियंत्रित करने में अपेक्षित सहयोग नही करते हैं। जोकि गलत एवं कानून के विरुद्ध है।यह बात ग्राम पंचायत देवसारी में आयोजित एक वन गोष्ठी में बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे में कही।
देवसारी में आयोजित वन सुरक्षा गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा डीएफओ बद्रीनाथ ने गांव के ग्रामीणों, महिला मंगल दलों को संबोधित करते हुए कहा कि वन हम सभी की अमूल्य धरोहर हैं।इसका संरक्षण करने हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कई बार देखने में आता है कि ग्रामीण जंगलों में दवानल को नियंत्रित करने में वन विभाग का अपेक्षित सहयोग नही करते है जिस पर कानूनी कार्रवाई का प्राविधान है। उन्होंने ग्रामीणों विशेष तौर पर महिलाओं से जंगलों में दवानल फैलने पर उसे नियंत्रित करने के लिए वन विभाग का भरपूर सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर देवसारी की ग्राम प्रधान यशोदा देवी ने डीएफओ एवं वन विभाग के अंत अधिकारी, कर्मचारियों का स्वागत करते हुए देवसारी गांव में पहली बार किसी उच्चाधिकारी के पहुंचने पर डीएफओ का विशेष आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने देवसारी गांव के ग्रामीणों को मध्य पिंडर रेंज थराली के साथ ही पूर्व पिंडर रेंज देवाल में भी हकहकूक दिए जाने, गांव के आसपास के वन विभाग के पैदल मार्ग की मरम्मत दिए जाने एवं देवसारी मल्ला में वन पंचायत का विधिवत गठन किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे जिस पर डीएफओ ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व क्षेपंस हरेंद्र सिंह बिष्ट, सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर कुंदन कठैत, महिला मंगल अभियान तुलसी देवी,तारा परिहार, जूनियर हाईस्कूल देवसारी के प्रधानाध्यापक आरसी कुनियाल, घनश्याम तिवाड़ी,मनोज भारती,सीपी टम्टा,ममंद की नंदी देवी,शारदा देवी, पार्वती देवी,पुष्पा देवी, भावना देवी, शांति देवी, गजेंद्र गड़िया, हरीश गड़िया, राकेश बिष्ट, कुंदन बिष्ट, विनोद बिष्ट वन विभाग के डिप्टी रेंजर माखन लाल,वन दरोगा रघु लाल, कैलाश भट्ट आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।