प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को केदारनाथ दौरे को लेकर गौचर में जिला प्रशासन दिखा अत्यधिक सतर्क

0
Share at

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को केदारनाथ दौरे को लेकर गौचर में जिला प्रशासन दिखा अत्यधिक सतर्क 

सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज

गौचर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर वृहस्पतिवार को गौचर में वैकल्पिक व्यवस्थाओं का पूर्वाभ्यास किया गया। जिसमें हेलीकाप्टर लैडिंग, फ्लीट मूवमेंट, सेफ हाउस, मेडिकल, सुरक्षा व्यवस्था, पीएम आफिस सहित तमाम व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा गया। ताकि अपरिहार्य परिस्थितियों में यदि प्रधानमंत्री का आगमन होता है तो व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे। पूर्वाभ्यास के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी लाइजन आफसरों की ड्यूटी को लेकर पुनः ब्रीफ किया।

 साथ ही सभी अधिकारियों को 5 नवंबर को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। वीवीआईपी ड्यूटी में कोविड सुरक्षा के दृष्टिगत भी खास अहतियात बरती जा रही है। सभी कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान कोविड नियमों का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए। 

पूर्वाभ्यास के दौरान सभी लाइजन अफसर, सुरक्षा बल सहित सभी ड्यूटी कार्मिक मौजूद थे। विदित हो कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान केदारनाथ में मौसम खराब होने या अन्य संभावित कारणों से गौचर में वैकल्पिक तौर पर समुचित व्यवस्थाएं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed