युवा पत्रकार सोनिया मिश्रा को गौरा देवी सम्मान से नवाजा
चमोली। चिपको आंदोलन की 50वीं वर्षगाठ और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उर्गम में आयोजित 27वां गौरा देवी पर्यावरण प्रकृति पर्यटन विकास मेले में युवा तेजतर्रार पत्रकार सोनिया मिश्रा को गौरा देवी सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान सोनिया को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।
पत्रकारिता जैसे जोखिम व आर्थिक रूप से तंगी भरे पेशे में जहाँ आज का कोई भी युवा वर्ग आना नहीं चाहता है, खास तौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में महिलायें इस पेश में नगण्य हैं वही करीब 4 वर्ष पूर्व चमोली जनपद के गौचर की रहने वाली सोनिया मिश्रा ने केदाखण्ड एक्सप्रेस के साथ जुड़कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। केदारखण्ड एक्सप्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में उन्होंने जन सरोकारों से जुड़े हुए कई जन मुद्दे उठायें जिन पर प्रशासन और सरकारों द्वारा कार्यवाही भी की गई। करीब तीन वर्ष केदारखण्ड के साथ कार्य करते हुए उनका पर्दापण न्यूज18 डिजिटल में हुआ।
सोनिया मिश्रा द्वारा निरंतर पहाड़ के जन मुद्दों, यहां की संस्कृति, आध्यात्म, स्थानीय परम्परों, त्यौहारों के साथ साथ यहां के मठ-मंदिरों का अपनी लेखनी के माध्यम से देश दुनियां में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
रूद्रप्रयाग और चमोली जनपद में वर्तमान में सोनिया मिश्रा को अकेली महिला पत्रकार होने का गौरव भी हासिल है। इस दौर की युवा पीढ़ी मौज मस्ती और पैसा कमाने की लालस में रहते हैं वहीं सोनिया मिश्रा ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और समाज सेवा से ओतप्रोत होकर पत्रकारिता जैसा अत्यंत जोखिम भरा पेशा चुना और बहुत कम समय में उन्होंने अपने आप को स्थापित कर एक मिशाल पेश की है। केदारखण्ड एक्सप्रेस की पूरी टीम की ओर से सोनिया को गौरा देवी जैसा प्रतिष्ठत सम्मान मिलने पर हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।