पुलिस द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाकर किया आम जनता को जागरूक

पुलिस द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाकर किया आम जनता को जागरूक
केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
आज दिनांक 30.4.2022 को ब्लॉक सभागार नन्दानगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आम जन मानस को जागरुक करने व केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को आमजन मानस तक पहुँचाने के परिपेक्ष्य आयोजित शिविर में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद पुलिस की एसओजी शाखा, महिला हैल्प लाईन,फायर यूनिट के कर्मियों द्वारा नंदानगर में जागरुकता स्टॉल लगाए गए। पुलिस द्वारा स्टॉल के माध्यम से जनता को बढ़ रहे साइबर अपराधों,ऑनलाइन फ्रॉड,महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित अपराधों,आपदा सुरक्षा उपायों आदि की जानकारी दी गयी।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज चमोली महोदय रहे व कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन चमोली नताशा सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली चमोली कुलदीप रावत,साइबर सैल प्रभारी मनोज नेगी एवं महिला हैल्प लाईन प्रभारी मीता गुसांई अपनी-अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।