पुनर्वास के लिए तीन -तीन लाख के 25 परिवारों को किए चैक वितरण
पुनर्वास के लिए तीन -तीन लाख के 25 परिवारों को किए चैक वितरण
नवीन चंदोला/केदारखण्ड एक्सप्रेस
थराली। आज विकास खण्ड नन्दानगर मैं ग्राम सभा सरपाणी के (2011 के आपदा पीड़ित परिवारों )को दैवीय आपदा मद से पीड़ित परिवारों को पुनर्वास हेतु तीन -तीन लाख के 25 परिवारों को चैक वितरण किया गया । जिसके लिए विधायक थराली भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार भी व्यक्त किया ।
इस अवसर पर प्रमुख भारती देवी,नायब तहसीलदार राकेश देवली, मंडल अध्यक्ष खिलाफ सिंह नेगी,प्रधान रेखा देवी ,रा उ नि मोहन सिंह बिष्ट,अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी ,महावीर नेगी ,सांसद प्रतिनिधि हीरा सिंह बिष्ट, देवेश्वरी गौड, प्रेम सिंह नेगी ,दिलवर सिंह रावत, त्रिभुवन फर्स्वाण,श्याम सिंह रावत, दिलवर सिंह, विक्रम सिंह, गब्बर सिंह, सती देवी ,प्रधान मोख तल्ला सुमेर सिंह, लखपत सिंह, सूरी कठैत, दीपक रतूड़ी,अवतार भंडारी,व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह, कुलदीप शाह, लक्ष्मण बिष्ट ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।