पानी की गम्भीर किल्लत से जूझ रही है नगर पालिका गौचर, जिम्मेदार बने हैं मौंन

0
Share at

 पानी की गम्भीर किल्लत से जूझ रही है नगर पालिका गौचर, जिम्मेदार बने हैं मौंन

सोनिया मिश्रा/केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज

गौचर नगर क्षेत्र की पेयजल समस्या को लेकर वार्ड सभासदों नें एसडीएम कर्णप्रयाग से भेंट कर शीघ्र समस्या के निराकरण की माँग की है । सभासदों नें एक सप्ताह के भीतर समस्या का निराकरण न होनें पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है । सभासद अनिल नेगी और देवेंद्र नेगी नें मंगलवार को एसडीएम वैभव गुप्ता को ज्ञापन सोंपकर अवगत कराया है कि नगर क्षेत्र के शैल , वसंतपुर , घलीबैंड , नैल , भट्टनगर , वार्ड चार और पाँच में पेयजल आपूर्ति सुचारु न होनें से जनता काफी परेशान है और विभागीय अधिकारियों को अवगत कराये जाने के बावजूद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है । वार्ड सभासदों नें एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान न होनें पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम करके आंदोलन छेड़ने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से दी है । 

सभासदों नें शिकायती ज्ञापन जल संस्थान के ईई को भी सोंपा है । ईई मुकेश कुमार नें कहा कि जहाँ जलापूर्ति ठीक नहीं है उसे ठीक करवानें के लिए जेई को निर्देशित कर दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed