डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में जनजागरूकता रैली से शुरू हुआ गंगा उत्सव

0
Share at

 डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में जनजागरूकता रैली से शुरू हुआ गंगा उत्सव


सोनिया मिश्रा/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज

कर्णप्रयाग केन्द्र सरकार द्वारा 4 नवंबर को गंगा राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने के क्रम मे डॉ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में नमामि गंगे के तत्वावधान मे 1 नवम्बर से 3 नवंबर तक गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश प्रसाद एंव नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ आर सी भट्ट के दिशानिर्देशन मे विभिन्न सांस्कृतिक, एवं जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। 
जिसमे विभिन्न अलग अलग कार्यक्रम हेतु समिति के संयोजक एंव सदस्य नियुक्त किये गये। गंगा स्वच्छता संरक्षण एंव जनजागरूकता हेतु डा आर सी भट्ट, डॉ एस आर सिंह, डॉ राधा रावत, डॉ दिशा शर्मा, के नेतृत्व मे इण्टर कालेज से तहसील, अपर मार्केट एंव मुख्य बाजार से महाविद्यालय तक एन सी सी के छात्र एंव छात्राओं ने जनजागरूकता रैली आयोजित की। गंगा की बाते , गंगा की कहानियाँ पर डॉ वी आर अंन्थवाल, डॉ एच सी रतूडी,डॉ डी एस राणा,डॉ ए एस रावत, द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। गंगा के संरक्षण एंव स्वच्छता पर नुक्कड नाटक का आयोजन डॉ शीतल देशवाल डॉ कमल किशोर द्विवेदी, डॉ विजय कुमार, डॉ भरत लाल,डॉ शालिनी सैनी द्वारा आयोजित की गयी। चित्रकारी एंव चित्र प्रदर्शन, कचरे से कंचन कला प्रतियोगिता का आयोजन डॉ कविता पाठक, डॉ इन्द्रेश पाण्डेय, कमलेश लोहानी, स्वाति सुन्दिरयाल,डॉ मदन लाल शर्मा, रविन्द्र सिंह नेगी डॉ दिशा शर्मा द्वारा आयोजित की गयी।साहित्य वर्णन एंव कविता पाठ का आयोजन डॉ चन्द्रावती टमटा डॉ चन्द्रमोहन जंस्वाण,डॉ दीप सिंह, डॉ रविन्द्र कुमार आयोजित की गयी।

साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य एंव संगीत प्रतियोगिताएं एंव गंगा के सरक्षण से संबंधित विभिन्न क्रियाकलाप आयोजित किये गये।समस्त प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले छात्र एंव छात्राओं को 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस पर प्रमाण पत्र एंव पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एंव छात्र छात्राओ उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed