जनपद की तीनों विधानसभा में मंगलवार को नामांकन हुए।
जनपद की तीनों विधानसभा में मंगलवार को नामांकन हुए।
बद्रीनाथ विधानसभा में महेंद्र प्रसाद भट्ट, भाजपा,राजेन्द्र भंडारी कांग्रेस, विनोद जोशी भाकपा, पुष्करलाल बैछवाल पीपीआईडी ने नामांकन किए।
वहीं थराली विधानसभा में आज कुंवर राम सीपीआईएम से अपना नामांकन दाखिल किया।
कर्णप्रयाग विधानसभा में आज चार नामांकन हुए। जिसमें इंद्रेश मैखुरी भाकपा माले, सुरेशी देवी पीपीआईडी, अनिल नौटियाल भाजपा, टीका प्रसाद मैखुरी निर्दलीय द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया।