जखोली विकासखंड सभागार मे आयोजित की गयी क्षेत्रपंचायत की बैठक।

0

 जखोली विकासखंड सभागार मे 

आयोजित की गयी क्षेत्रपंचायत की बैठक।



विकासखंड जखोली सभागार मे 

28 दिसम्बर को  ब्लाक प्रमुख  प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता मे क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की गयी।बैठक मे बिजली ,पानी,सड़क स्वास्थ्य आदि के मुद्दे प्रमुखता से छाये रहे।जखोली बी डी सी बैठक कोरोना काल से लेकर लम्बे समय से बैठक का आयोजन किया जा रहा है।बैठक मे सेमा की प्रधान शशी नौटियाल काश्तकारों को उद्यान विभाग से समय पर बीज के आलू न मिलने पर काश्तकार अपने खेतो मे आलू लगाने से वंचित रह जाते है।बैठक मे धारकुड़ी के प्रधान भगवान सिह पवांर ने लस्तर गाड़ से आने वाली लस्तर नहर जो कि आबादी के बीच से गुजरती है, नहर मे कई जगह डाट न होने से खतरा बना रहता है का मुदा सदन रखी।जेष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पवांर ने लस्तर बांया के संम्बंध मे मुद्दा उठाया उन्होने सदन मे सिंचाई बिभाग के अधिशासी अभियंता को करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद भी विभागीय लापरवाही के चलते योजना पर कार्य ठप्प पड़ा हुआ है

  ललूड़ी की प्रधान शिला भण्डारी ने ग्राम पंचायत ललूड़ी मे पीने के पानी आपूर्ति न होने की बात सदन मे उठायी।पूलन के प्रधान मनोज रावत ने गाँव मे हर घर जल हर घर योजना के तहत कराये गये निमार्ण कार्य पर अनिमितताऐ होने के बारे सदन के माध्यम से सहायक  अभियंता को अवगत कराया, उन्होंने कहा कि लाखो रू खर्चा होने के बावजूद भी योजना पर पानी नही आ रहा है।सदन मे जल संस्थान विभाग   जखोली मे तैनात जे ई मौनिका की लापरवाही को देखते हुए उनको अन्यत्र स्थानांतरित करने की माँग सदन मे सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उठायी गयी।बैठक मे ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने अधिकारियों को समय पर जनप्रतिनिधियों के शिकायतो के निराकरण करने की व कार्यो को समय पर निपटाने की बात सदन मे उपस्थित अधिकारियों को कही।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जेष्ठ प्रमुख नागेंद्र पवांर, कनिष्ठ प्रमुख,क्षेत्रपंचायत सदस्य अजय पुण्डीर, आशीष नेगी, कविन्द्र सिंधवाल, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिह भंडारी, प्रधान कुरछोला मनीष पंवार, धुम सिह राणा, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी, मानवेन्द्र कौर,

खण्डविकास अधिकारी, रोशन लाल, सहित सभी  जिलास्तरीय  अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share

You cannot copy content of this page