ग्राम पंचायत भेटी के तोक गांवों को हर घर नल हर घर जल योजना से वंचित

0
Share at

 ग्राम पंचायत भेटी के तोक गांवों को हर घर नल हर घर जल योजना से वंचित 

केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के विकास खंड नंदानगर के भेटी वार्ड की क्षेत्र पंचायत सदस्य रूकमणी देवी ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत भेटी के तोक गांवों को हर घर नल हर घर जल योजना से वंचित रखा गया है। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप कर मामले की जांच की मांग की है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य का कहना है कि ग्राम पंचायत भेटी वार्ड में योजना के तहत 64 कनेक्शन दिखाये गये है। और अन्य को स्वजल की योजना से आच्छादित बताया गया है। जबकि यहां पर चार सौ से अधिक परिवार निवास करते है। और अधिकांश परिवारों को पानी की सुविधा नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के स्यांरा, लोध, कफारती, पठोली, मिंगतीर, आली, बैराठ, चपछाना के साथ ही अनुसूचित जाति बस्ती भिरतोली को हर घर जल योजना से वंचित रखा गया है। ग्रामीण दो से तीन किलोमीटर दूर से खच्चरों में पानी लाने को मजबूर है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले की जांच की मांग की है। ताकि अन्य लोगों को भी योजना का लाभ मिल सके।

(धन्यवाद दबी जुबान)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *