गुप्तकाशी बडेथ मोटरमार्ग पर हुए सडक हादसे में चालक की दर्दनाक मौत,
गुप्तकाशी बडेथ मोटरमार्ग पर हुए सडक हादसे में चालक की दर्दनाक मौत,
भानु भट्ट: केदारखण्ड एक्सप्रेस
रूद्रप्रयाग। देर रात बड़ेध गुप्तकाशी जखोली मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, वाहन दुर्घटना की खबर आज रविवार की सुबह पता चली। इस दुर्घटना में सुंदर सिंह पुत्र गेना सिंह, ग्राम पड़ियो तहसील बसुकेदार रुद्रप्रयाग की मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है कि वाहन बड़ेथ से गुप्काशी की तरफ जा रहा तो 2 किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी नम्बर UK0742 35 अनियंत्रित होकर करीब 200 मि0 नीचे मुख्य सड़क में जा गिरी जिसमें वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन में कोई और मौजूद नही था। दुर्घटना के कारणों का भी सही पता नही चल पा रहा है।
वही पता चला है कि जब सुबह लोग उठे तो तब दुर्घटना का पता चल पाया। जिसकी सूचना पुलिस थाना गुप्तकाशी व तहसीलदार बसुकेदार को दी गई ,जिनके द्वारा मोके पर पहुचने के उपरांत व ग्रामीणों के सहयोग से लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया।