क्रिकेट टीम में रुद्रप्रयाग जनपद के खिलाड़ियों का चयन
पल्लवी सेमवाल |
क्रिकेट टीम में रुद्रप्रयाग जनपद के खिलाड़ियों का चयन
पौंठी के राकेश कंडारी, फाटा के अग्रिम तिवारी और किमाणा-दानकोट कि पल्लवी सेमवाल का हुआ चयन
रुद्रप्रयाग। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने सीनियर टीम के खिलाड़ियों के नाम सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के लिए घोषित कर दिए हैं। टीम में रुद्रप्रयाग जनपद के पौंठी गांव के राकेश कंडारी और फाटा गांव के अग्रिम तिवारी का चयन हुआ है।
बीसीसीआई के इस घरेलू सीजन की शुरुआत महिला अंडर 19 टूर्नामेंट से होगी। जिसमें किमाणा-दानकोट की पल्लवी सेमवाल का चयन हुआ है। वहीं सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का आयोजन 27 अक्टूबर से शुरू होगा। टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच दिल्ली में होंगे।
रुद्रप्रयाग जनपद के तीन खिलाड़ियों का चयन होने पर उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमारे जनपद के खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक दिन वह भी आएगा जब हमारे यह होनहार खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।