कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर एक्शन में चमोली प्रशासन
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर एक्शन में चमोली प्रशासन
शोभा नेगी/केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज
कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं तीसरी लहर की आशंकाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने कोरोना मरीजों के बेड एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जिन संस्थाओं से अभी तक वेंटीलेटर , कम्प्रेशर मशीन एवं अन्य उपकरण प्राप्त नही हुए है उनसे तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक उपकरणों को लेना सुनिश्चित करें । साथ ही जो उपकरण अस्पताल को मिल चुके है उनको रेग्यूलर उपयोग में लाया जाए ।
अस्पताल में स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट ( एसएनसीयू ) , रेडिएंट वार्मर , आक्सीजन सप्लाई की सुविधा बहाल की गई है । जिला अस्पताल के एसएनसीयू में 10 बेड तैयार किए गए है । इसके अलावा 6 बेड आईसीयू के बनाए गए है । अस्पताल में 500 एलपीएम क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापना कार्यों का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द प्लांट स्थापित कराने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड की संभावित तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारियों के संबध में विस्तृत जानकारी दी गई । इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा केके अग्रवाल , सीएमएस डा जीएस राणा , एसीएमओ डा एमएस खाती , हड्डी रोग विशेषज्ञ डा . जीएस चुफाल आदि मौजूद थे ।