केदार धाम में विषिष्ट व अतिविषिष्टों के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बैठक।
केदार धाम में विषिष्ट व अतिविषिष्टों के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर बैठक।
व्यवस्थाओं की चाॅक चैबन्द तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए दिषा-निर्देष।
जिलाधिकारी ने विभागवार की तैयारियों की समीक्षा।
श्री केदारनाथ धाम में दीपावली पावन पर्व पर विशिष्ट व अतिविशिष्टों के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने आज जिला कार्यालय सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक ली। उन्होने रेखीय विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से उनके दायित्व एवं कार्यों को लेकर क्रमवार समीक्षा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिस हेतु उन्होंने समुचित व्यवस्थाओं को तय समय सीमा भीतर पूर्ण करने तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा।
जिला कार्यालय सभागार कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी गोयल ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर के वीआईपी/वीवीआईपी के केदार धाम में संभावित कार्यक्रमों को लेकर विभागवार समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वीआईपी/वीवीआईपी संभावित भ्रमण के दृष्टिगत धाम में सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित कर ली जाएं। साथ ही वीआईपी ड्यूटी के दौरान सभी कार्मिकों को आई-कार्ड अनिवार्य रूप से निर्गत किए जाएं। ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो। इसी तरह उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को साफ-सफाई सहित मंदिर परिसर में दीए व फूलों के झालर लगवाने, पूजा सामग्री आदि की व्यवस्था, दूरसंचार कंपनियों को इंटरनेट, वाईफाई की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। जबकि विद्युत, पेयजल आपूर्ति व शौचालय आदि को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गये निर्देशों का कडाई से अनुपालन करने को कहा। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध व्यवस्थाओं/कार्यों का प्रमाण-पत्र देने के भी दिए निर्देश। उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों में संयुक्त मजिस्ट्रेटों की तैनाती करने के निर्देश दिए। साथ ही जीएमवीएन के अधिकारियों को 35-40 अतिरिक्त टेंट स्थापित करने सहित आवश्यकतानुसार कार्मिकों की तैनाती करने तथा धाम में तैनात अधिकारियों/कार्मिकों की भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने व आयोजित कार्यक्रम में पंहुचने वाले गणमान्यों की आवागमन को सुगम सुविधा मुहैया कराने हेतु हैलीपैड़ पर लाइजन आॅफिसरों की तैनाती करने के निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने धाम में उरेडा के सम्बन्धित अधिकारी को दूसरी यूनिट को शीघ्र तैयार कर विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी को उपलब्ध उपकरणों की समुचित जानकारी सूची सहित मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी को प्रेषित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए तैयारी करने के निर्देश दिए। सेवायोजन अधिकारी को कंट्रोल रूम मेें दायित्व के साथ पुलिस से समन्वय बनाने के निर्देश दिए।
मंदिर परिसर में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए वहां अलाव की व्यवस्था करने हेतु पूर्ति अधिकारी व डीडीएमओ को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ड्यूटी में लापरवाही के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी को स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी सदर अपर्णा ढौंडियाल, जखोली परमानंद राम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.के. शुक्ला, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडेय सहित पेयजल, जल संस्थान, लो.नि.वि., एनएच, उद्यान, सिंचाई, युवा कल्याण, पूर्ति सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।