उषामठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए बाबा केदार, अक्षय महा यहीं पर होगी बाबा केदार की पूजा अर्चना
उषामठ के ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हुए बाबा केदार, अक्षय महा यहीं पर होगी बाबा केदार की पूजा अर्चना
कुलदीप राणा आजाद/केदारखण्ड एक्सप्रेस न्यूज़
रूद्रप्रयाग : विश्व प्रसिद्ध 11 ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ कि चल विग्रह उत्सव डोली आज अपने शीतकालीन पड़ाव ओमकारेश्वर मंदिर उखीमठ में विराजमान हो गई है पूरे विधि विधान मंत्रोचार के साथ बाबा केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति को ओमकारेश्वर मंदिर में विराजमान किया गया।
करिये बाबा के दिव्य दर्शन-
अब अगले 6 महीने यहीं पर बाबा केदार की पूजा अर्चना संपन्न की जाएगी देश विदेश के भक्त यहीं पर 6 माह बाबा के दर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि बाबा केदारनाथ के कपाट 6 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे और उसके बाद बाबा केदारनाथ की भोलेनाथ के जयकारों से 6 नवंबर को डोली पहले पड़ाव पहुंची और यही रात्रि विश्राम किया। उसके बाद दूसरे दिन उसी आस्था उमंग के साथ भारी भक्तों की मौजूदगी में द्वितीय पड़ाव काशी विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम किया और आज भारी भक्तों की मौजूदगी में और बाबा केदारनाथ के जयकारों के बीच बाबा की पंचमुखी मूर्ति को ओंकारेश्वर मंदिर ऊषामठ में विराजमान हो गई है।