आरक्षी सुधीर कुमार ने खोया फोन लौटाया
आरक्षी सुधीर कुमार ने खोया फोन लौटाया
रूद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि बाजार में सूचना संकलन कर रहे आरक्षी अभिसूचना इकाई सुधीर कुमार को एक मोबाइल फोन रैडमी कम्पनी का सड़क किनारे गिरा हुआ मिला। इस फोन के स्वामी के बारे में आवश्यक ढूंढ खोज करने पर ज्ञात हुआ कि, यह फोन बावई निवासी व्यक्ति दिवांक गुसाईं का था और जो न जाने कैसे गिर गया था।
उक्त मोबाइल फोन सम्बन्धित मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया, जिस पर उनके द्वारा आरक्षी सुधीर कुमार एवं उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।