वेतन वृद्धि की माँग को लेकर थराली में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट- नवीन चन्दोला/थराली(चमोली)।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने वेतन में बढोत्तरी सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर CITU के जिला अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा के नेतृत्व में थराली मुख्य तिराहे से स्टेट बैंक, मुख्य बाजार,केदारबगड,राडीबगड होते हुए तहसील तक प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंगनबाडी कार्यकत्रियों ने कहा यदि आंगनवाड़ी कार्यकर्तियाे की वेतन बढ़ोतरी नहीं की गई तो लोकसभा चुनाव में मतदान का भी बहिष्कार करेंगे,

इस मोके पर तहसील परिसर थराली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उपजिला अधिकारी थराली अबरार अहमद के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया। आंगनबाडी कार्यकत्रियों का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की वेतन वृद्धि कर रु026000 हजार प्रतिमाह किया जाय।मिनि आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण, सहायक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रमोशन भी किया जाए तथा सेवानिवृत्त होने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाे को दो लाख रुपए की सहायता दी जाए,

सभी मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण केन्द्रो का दर्जा दिया जाए तथा सभी को ग्रेजुयेटी प्रदान की जाए,उन्होंने कहा जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती है तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। पत्र में ब्लॉक सचिव यशिवनी रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष शशी नेगी, जिला अध्यक्ष दीपा देवराडी, बसंती देवी, गौरी पुरोहित,पुष्पा खंडूरी, दुर्गा जोशी, भागा जोशी,उमा नेगी, जयंती नेगी,दर्शनी रावत, पूजा रजवार, लक्ष्मी पांडे,दुर्गा नेगी, राजेश्वरी शर्मा, रिहाना,कमला देवी, अंजू पंत, माधवी देवी, मनोरमा देवी, शशि आदि के हस्ताक्षर हैं।

You may have missed

Share

You cannot copy content of this page