केदारनाथ वन प्रभाग नागनाथ रैंज ने भदूडा गाँव में आयोजित की वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी

Share at

राजेश्वरी राणा/केदारखण्ड एक्सप्रेस

पोखरी । केदारनाथ वन प्रभाग नागनाथ के सौजन्य से विकास खण्ड के भदूणा ग्राम पंचायत में आयोजित की गयी वनागनि अग्नि सुरक्षा गोष्ठी प्रभागीय वनाधिकारी इन्द्र सिंह नेगी भी रहें गोष्ठी में मौजूद, वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत आज सोमवार को विकास खण्ड के भदूडा ग्राम पंचायत में केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रैंज और सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र गोपेश्वर के द्वारा वनों को आग से वचाने के लिये अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया , गोष्ठी में बोलते हुये प्रभागीय वनाधिकारी इन्द्रसिंह नेगी ने कहा कि वनों के विना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है

प्रर्यावरण सन्तुलन और संरक्षण हेतू वनों का हरा-भरा होना बहुत जरूरी है , वन हमारे अमूल्य धरोहर है। आग से वनों की सुरक्षा करना हम सबका कर्तव्य है । कहा यदि कोई व्यक्ति वनों में आग लगाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी ,साथ ही इसमें सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान भी है ,

वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह नेगी ने कहा कि वनो का सुरक्षित होना जरुरी है ,अगर वन सुरक्षित है ,।तो इनका लाभ सबको ग्प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से मिलता है वनों के संरक्षण हेतू ग्रामीणों का सहयोग भी जरुरी हैं। वहीं सर्वोदय के ओम प्रकाश भट्ट ने कहा कि वनों को आगे से बचाने के लिए सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र गोपेश्वर के द्वारा भदूड़ा से खदेड़ पट्टी के गांवों तक जन जागरुकता रैली निकाली जायेगी ।इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी वन दरोगा मोहन सिंह वर्तवाल नन्दन सिंह विष्ट उमेद नेगी दीपक नेगी रजत कुमार ग्राम प्रधान सुनीता देवी ,मदन मोहन सेमवाल, आनंद सिंह रावत, अमित मैठाणी, संपत रावत, सहित तमाम वन कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

You may have missed