शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग,दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर पाया काबू,सारा सामान जल कर हुआ खाक।

बागेश्वर: कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात सलिंग में एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दुकान के साथ ही दो मंजिले को अपने आगोश में ले लिया। लकड़ी का मकान होने से पूरा सामान जलकर राख हो गया। मकान स्वामी का सामान भी इसकी जद में आ गया। सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।

दुकान में लगी आग

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सलिंग निवासी वासुदेव जोशी की दुकान में गुरुवार रात शॉट सर्किट से आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। रात में भी पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद फायर कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन पूरा मकान लकड़ी का होने के कारण जलकर खाक हो गया। मकान स्वामी सरस्वती देवी भी दुकान के ऊपर मंजिल में रहती थी। आग से उनका सामान भी जल गया। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया भी घटनास्थल पहुंचे। पीड़ित को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

Share

You cannot copy content of this page