तहसील दिवस में मात्र दो शिकायतें दर्ज, मौके पर ही निस्तारण
राजेश्वरी राणा केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में मात्र दो शिकायतें दर्ज की गयी जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया ।आज तहसील सभागार में एस डी एम सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में मात्र दो शिकायतें दर्ज की गयी , एडवोकेट देवेन्द्र सिंह राणा ने शिकायत दर्ज की कि पोखरी हापला गोपेश्वर मोटर मार्ग चानदनीखाल से दैवखाल तक पीएमजीएसवाई के अधीन है लेकिन यह सड़क मार्ग पूर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण हालत मे पहुंच चुका है जगह जगह गड्ढे पडे हुए हैं ,पुस्ते टूटे हुए हैं नालियां नहीं होने से बरसात त का पानी सड़क पर बह रहा है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।लिहाजा सड़क मार्ग की स्थिति ठीक करवाई जाए ।नखोलियाना निवासी अरविंद ने शिकायत की कि कल रात की बारिश से उनके गांव के पैदल रास्ते मे नाले पर बनी हुई पुलिया को खतरा पैदा हो गया है । उपजिलाधिकारी ने दोनों शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया तथा साथ ही तहसील दिवस में मौजूद सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उनका निस्तारण करें, इस मामले मे किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी ,साथ ही तहसील दिवस मे बिना कारण अनुपस्थित होने पर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता , खण्ड विकास अधिकारी ,सीएचसी अधीक्षक , खाद्यान्न निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है । बैठक में खण्ड शिक्षाधिकारी डा भास्कर चन्द्र वेवनी ,नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रोशन पुडीर ,सहायक खण्ड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह विषट ,उधान निरीक्षक मनोज पुडीर केदारनाथ वन प्रभाग नागनाथ रेज के ,वन दरोगा आनंद सिंह रावत ,जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा , विधुत विभाग के अवर अभियंता धीरेन्द्र भण्डारी ,नायव तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ,लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता कुलदीप रावत ,पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता नीलेश कुमार सीडीपीओ ,तुलसी देवी सहायक समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह पवार सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।