SSB प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम में POP संपन्न, 506 जवानों ने शपथ ली
SSB प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम में POP संपन्न, 506 जवानों ने शपथ ली
एसएसबी के प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम में पासिंग आउट परेड में 506 नव आरक्षियों ने देश की रक्षा की शपथ ली है. जिसमें मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने नए आरक्षियों को बधाई देते देश की रक्षा और सेवा के लिए दृढ़संकल्पित होने की बात कही
सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र ग्वालदम में पासिंग आउट परेड संपन्न हो गई है. पासिंग आउट परेड में 9 माह के प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षु से जवान बने 506 नव आरक्षियों ने देश की रक्षा की शपथ ली है. पासिंग आउट परेड में सशस्त्र सीमा संगठन एसएसबी ग्वालदम के उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
पासिंग आउट परेड के बाद SSB का हिस्सा बने आरक्षियों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए युद्धाभ्यास, जंगल युद्धकला, सामूहिक व्यायाम और विभिन्न कलाओं का भी प्रदर्शन किया. वहीं, प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे आरक्षियों को मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने सम्मानित भी किया।