यहां बिक रही ओवररेटिंग पर मिलावटी शराब,गांवों में भी की जा रही तस्करी

Share at

नवीन चन्दोला केदारखंड एक्सप्रेस न्यूज़/ सरकार शराब पर अधिभार तो अच्छा खासा ले रही है लेकिन इसका हर्जाना भरने के लिए शराब माफिया शराब में मिलावट, ओवररेटिंग तथा गांव -गांव शराब की तस्करी कर रहे हैं। विकासखंड देवाल के अन्तर्गत मुख्य बाजार देवाल में शराब की दुकान खुली है जहां मिलावटी शराब तथा ओवररेटिंग शराब ब्रिक्री की जा रही है, रात को वाण, मुन्दोली, बेराधार, घेस, बलाण , मोपाटा आदि अनेक गांवों में शराब की तस्करी की जा रही हैै, जि‌स कारण गांवों का माहौल भी खराब हो रहा है। वही हाल ग्वालदम शराब की दुकान का भी हैं यहां भी मिलावटी जहरीली शराब,ओवररेटिंग शराब तथा गांव गांव शराब की तस्करी की जा रही है, ग्वालदम से ताल, घनियाल, तलवाड़ी, सरकोट, कुलाऊ आदि अनेक गांवों में शराब की तस्करी की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है आए दिन इस तरह से शराब की तस्करी सरेआम हो रही है जिस पर आबकारी विभाग भी चैन की नींद सोया हुआ है और शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

You may have missed