खुशखबरी, खुशखबरी, खुशखबरी : स्किल्ज डेस्क प्रा. लिमिटेड में प्रोडक्शन के 200 रिक्त पदों पर भर्ती 3 जून को

रूद्रप्रयाग। सेवायोजन विभाग रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में आगामी 3 जून को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा l राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रैंतोली में आयोजित होने वाले मेले में दिल्ली की कंपनी स्किल्ज डेस्क प्रा. लिमिटेड द्वारा प्रोडक्शन के 200 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी l

जिला सेवायोजन अधिकारी कपिल पांडे ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (पीसीएम के साथ) उत्तीर्ण हो, अथवा उसने दो वर्षीय आईटीआई किया हो l इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु 18 से 28 वर्ष के मध्य हो l उन्होंने कहा कि एप्रेंटिशिप (शागिर्दी) हेतु चयनित युवाओं का कार्य स्थान नोएडा अथवा पंतनगर होगा, जिन्हें कंपनी द्वारा 12 हजार रुपए प्रतिमाह के साथ ही उपस्थिति बोनस दिया जाएगा l

उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से 3 जून (शनिवार) को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पूर्वाह्न 10:30 बजे उपस्थित होने को कहा है l उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कंपनी के सदस्य साजिद खान (8929163339) से संपर्क किया जा सकता है l

Share

You cannot copy content of this page