14 से 24 अक्टूबर तक लोल्टी गांव में होगा भव्य रामलीला आयोजन, तैयारियां जोरों पर

(नवीन चन्दोला)थराली।

विकासखंड थराली के लोल्टी गांव में 5 वर्षों बाद रामलीला का आयोजन किया जा रहा है,लोल्टी गांव में यह आयोजन दशहरे के पावन पर्व पर 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक किया जा रहा है। लोल्टी गांव के ग्राम वासियों का कहना है कि यहां पर कई सालों से रामलीला का आयोजन किया जाता हैं, जिसमें प्रभु श्री राम जी की जीवन लीला का मंचन बहुत सुंदर ढंग से किया जाता है, 2018 में इस सेे पहले लोल्टी गांव में रामलीला का आयोजन किया गया था,उसके बाद कोरोना शुरू हो गया था जिस कारण बीते कुछ वर्षों से लोल्टी गांव में रामलीला का आयोजन नहीं हो पाया था।

आजकल लोल्टी गांव में रामलीला को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, आज कल रामलीला की तैयारी जोरों शौरो से चल रही है, गढवाली लोकगायकों तथा कलाकारों,जनप्रतिनिधियों, विधायक तथा बड़े नेताओं को भी रामलीला में आमंत्रित करने की तैयारी चल रही हैं,तथा रामलीला को बड़े स्तर से करने की तैयारी जोरों शोरों से सभी ग्रामीण कर रहे है।

रामलीला कमेटी लोल्टी का अध्यक्ष भूपाल सिंह नेगी, उपाध्यक्ष जयवीर सिंह रावत, कोषाध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, सचिव पृथ्वी सिंह, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष मोंटू रावत, महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा देवी, संरक्षक मुकेश गुसाई प्रधान लोल्टी और ब्लॉक प्रमुख कविता देवी को बनाया गया है, सभी ग्राम वासियों ने क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आमंत्रण भी दिया है।

Share

You cannot copy content of this page