जलई सुरसाल में बालक-बालिका स्पर्धा, मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन

Share at

रूद्रप्रयाग। पोषण माह अंतर्गत बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के आंगनवाड़ी केंद्र जलई-सुरसाल में पोषण कैंप, बालक-बालिका स्पर्धा, मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सुब्रतो दास द्वारा पोषण एवं स्वच्छता पर विस्तारपूर्वक जानकारी गई। पोषण कैंप में उपस्थित 03 गर्भवती, 08 धात्री महिलाओं सहित 20 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें नि: शुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

स्वस्थ बालक- बालिका स्पर्धा में 6 बच्चों एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली किशोरी बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट द्वारा महिला अधिकार एवं-कानूनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री राजेन्द्र रावत द्वारा बच्चों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गयी तथा वात्सल्य योजना के बारे में बताया गया।

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पोषण मिशन में कार्यरत श्री पवन आर्य द्वारा विभागीय योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह, बाल कल्याण समिति की सदस्य रजनी शर्मा, सुपरवाइजर, सुधा बंगवाल, पुष्पा खत्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रीयाँ मौजूद रहे।

You may have missed